नवनिर्मित नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर कोरबा मार्ग में शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सेंदरी के पास हुई तकनीकी चूक से यह डेंजर जोन बन चुका है जहां रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें ब्रेक लगाने की नियत से एनएचआई ने मार्ग को अवरुद्ध कर वैकल्पिक व्यवस्था अपनाया है। एनएच के 130 के सकरी व सेंदर को जुड़ने के लिए तुर्काडीह पुल की जगह वर्तमान में सेंदरी के पास नया पुल निर्माण किया गया है, जिसमें आवागमन भी शुरू हो गया है परंतु संबंधित विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एक चूक नजर आ रही है, क्योंकि इसी पुल के एप्रोच रोड में सीपत चौक से निकली फोरलेन सड़क भी आकर मिलती है। इस स्पॉट में अंधा मोड़ होने की वजह से ना तो सकरी की ओर से आने वाले वाहन दिखते हैं और ना ही रतनपुर की ओर से आने जाने वाले वाहन। इसके चलते रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है साथ ही जान माल हनी सो अलग । इस खामी के सामने आने के बाद सड़क निर्माण विभाग द्वारा यहां भारी भरकम ब्रेकर बनवाया गया है एवं सड़क की एक ओर को बंद कर दिया गया है। साथ ही विभाग की ओर से स्थानी हल निकालने की कवायद की जा रही है।