हीरो बाइक कंपनी ने एक्सट्रीम 160R बाइक को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। नए हीरो एक्सट्रीम को 1,17,148 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत ( price)पर लॉन्च किया गया है। नए हीरो एक्सट्रीम के डैशबोर्ड में नया गियर पोजीशन इंडिकेटर दिया गया है।
बाइक की खूबियों की बात करें तो इसमें सिंगल-पॉड हेडलैंप, साइडज स्लंह एग्जॉस्ट, साइज स्टैंड इंजन कट-ऑफ, USB चार्जर और वेलकम मेसेज के साथ ही 5 लेवल अडजस्टेबल ब्राइटनेस( brightness) से लैस LCD कंसोल है। इस बाइक की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए सिंगल चैनल ABS दिया गया है, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 7 स्टेप राइडर अडजस्टेबल रियर मोनोशॉक हैं।
160R में 163cc का सिंगल सिलिंडर( cylinder) एयर कूल्ड इंजन लगा है
2022 हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 15bhp पावर और 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस मोटरसाइकल में 17 इंच के पहिए लगे हैं।
क्या है कीमत ( price)
इसी हफ्ते सोमवार को कंपनी सुपर स्प्लेंडर का ‘ब्लैक एंड एक्सेंट’ वैरिएंट लॉन्च किया था। सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट 77,430 रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत है। नई हीरो सुपर स्प्लेंडर को दो वैरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश किया गया है।