हरेली तिहार में जोगी कांग्रेस ने किया कृषि यंत्र हल-नागर, छत्तीसगढ़ महतारी और स्व अजीत जोगी की पूजा अर्चना।
खुशहाली और हरियाली का प्रतीक का हरेली तिहार – नवनीत चांद/भरत कश्यप
जगदलपुर :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आज प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली को प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप में मनाया।
प्रतिवर्षानुसार बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा में आज बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहड़ीगुड़ा ब्लॉक में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृव व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व लिब्रु कश्यप की अध्यक्षता में युवा मोर्चा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कृषि यंत्रों, छत्तीसगढ़ महतारी और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की पूजा-अर्चना कर हरेली तिहार मनाया गया।
इस अवसर पर “जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के हरेली कार्यक्रम का उद्देश्य,
हमारे कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में कृषकों की मेहनत और लगन का सम्मान कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं से परिपूर्ण तीज -त्यौहारों को धूमधाम से मनाना और छत्तीसगढ़िया अस्मिता को बनाये रखना है। मैं समस्त छत्तीसगढ़वासियों को हरेली तिहार की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।”
भरत कश्यप ने कहा खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है हरेली तिहार जो धान का कटोरा कहे जाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यधिक महत्व रखता है।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे STप्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष भरत कश्यप, संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, लोहण्डीगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष लिब्रु कश्यप, विधानसभा प्रभारी भुवनेश्वर नाग, जिला महामंत्री कमल गजभिए, दरभा ब्लाक अध्यक्ष अमित कश्यप,
युवा अध्यक्ष तुलसी सेठिया, उपाध्यक्ष मंगीराम बेंजाम, मिडिया प्रभारी ओम मरकाम,बिट्टू, सामनाथ कर्मा,गुड्डू कश्यप,गागरू कश्यप, ईश्वर बघेल,श्याम सुन्दर कश्यप,चिंगढू राम आदि उपस्थित थे।