रायपुर। Mahasamund News : महासमुंद( Mahasamund )जिला पुलिस ने नशे का कारोबार (drug trade)कर रहे उड़ीसा (Orissa)के मेडिकल स्टोर के संचालक को सायबर सेल(cyber cell) की टीम और कोमाखान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नशे के इस कारोबार में पुराना खिलाड़ी बताया जा रहा है।
also read : Chhattisgarh News : भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन मान्यता चुनाव आज, रात तक आएगा रिजल्ट
महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि कोमाखान थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 353 में शेखर मेहेर नुआपड़ा उड़ीसा निवासी नशे की सिरप टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नशे का कारोबारी महासमुंद जिले के रास्ते महासमुंद जिला सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न राज्यों में नशीली टेबलेट कोडीन नियुक्त सिरप की सप्लाई करता था। जिसे सायबर सेल के प्रभारी संजय राजपूत ने कोमाखान पुलिस के साथ मिलकर 3 लाख 65 हजार कीमत की अल्प्राजोपम टेबलेट और एस्कुफ कोडीन फास्फेट नामक सिरप बरामद कियाया गया है। गिरफ्तार आरोपी शेखरे मेहेर ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया है की उसने अब तक 50 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत की नशीली प्रतिबंधित दवाएं बेच चुका है। जिला पुलिस में आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के अलावा और अन्य कारोबारियों की तलाश करेगी। सायबर सेल और कोमाखान पुलिस की इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने नगद 10 हजार इनाम की घोषणा की है।