जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर
JAGDALPUR DESK :- शहर में ड़ेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.. अब तक जिले में 585 मरीज ड़ेंगू के पाए गए हैं और अब तक 3 मरीजो की मौत ड़ेंगू से हो चुकी है… ड़ेंगू के कहर से आये दिन मरीजो का आंकड़ा महारानी अस्पताल और मेडिकल कालेज में बढ़ता जा रहा है..
साथ ही ड़ेंगू के लिए जिला प्रशासन ने टीम भी गठित की है.. ताकि समय समय पर ड़ेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक कर उचित कार्यवाही की जा सके…
जगदलपुर शहर के 48 वार्डो में कुछ वार्ड ड़ेंगू के चपेट में ज्यादा है.. और उन वार्डो में लगातार दवा छिड़काव के साथ साथ मरीजो की जांच भी की जा रही है…
वंही बढ़ते ड़ेंगू के रोकथाम के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.. और भर्ती मरीजो के लिए अलग वार्ड भी बनाया गया है.. वंहा सभी बेर्ड मे मच्छर दानी से युक्त इलाज किया जा रहा है..
इसके अलावा मेडिकल कालेज में भी एक वार्ड ड़ेंगू के लिए बनाया गया है.. जंहा दवा सहित उपचार जारी है.. साथ ही निगम की टीम भी घर घर दस्तज देकर ड़ेंगू जैसी बीमारियों के बारे में बताया जा रहा है।