JAGDALPUR DESK :- सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन करने के आदेश के बाद नगर निगम टीम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
निगम की टीम ने रविवार को संजय बाजार और पावर हाऊस चौक की दुकानों में कार्यवाही करते हुए 6 हजार से का चालान काटा है।
आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री पर पूर्णतया रोक है इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार इस नियम उलंघन कर रहे है
उनपर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में निगम अमले ने शहर के संजय मार्केट और पावर हाउस चौक की दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पर कार्रवाई करते हुए 6000 जुर्माना वसूल किया है।
आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य, स्वच्छता व पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव डालने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल आदि का उपयोग न करें, बाजार जाते समय कपडे़ से बने थैले को साथ में लेकर जाएं।
उन्होने व्यवसायियों, दुकानदारों से भी कहा है कि वे अपनी दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने कैरीबैग, डिस्पोजल व अन्य सामग्री का विक्रय उपयोग व भण्डारण न करें,
इसके स्थान पर वैकल्पिक साधनों को अपनाएं, निगम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्यवाही की जा रही है, अतः कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचें और अपना सहयोग दें। इस कार्रवाई में राकेश यादव, संदीप विवेकर, दामोदर व अन्य उपस्थित थे।