Surajpur News : सुरजपुर(Surajpur) के कोयला व्यवसायी (coal dealer)ने जिले के एक चौकी प्रभारी(outpost in-charge) पर तीन लाख (three hundred thousand)रुपये लूटने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। दरअसल यह पूरा मामला सुरजपुर जिले के सरहदी रेवटी पुलिस चौकी का है। जहां प्रतापपुर (pratappur)इलाके के कोयला व्यवसायी नारायण अग्रवाल का आरोप है कि वह 27 जुलाई को उत्तरप्रदेश के अनपरा इलाके से अपने कोयला बिक्री का पैसा 15 लाख रुपये लेकर अपने निवास प्रतापपुर जा रहा था। तभी दोपहर लगभग तीन बजे रेवटी पुलिस चौकी पर उसे वाहन चेकिंग के लिए रूकवाया गया। इसी दौरान चौकी प्रभारी सुनील सिंह वहाँ पहुचे और वाहन चेकिंग के दौरान पीड़ित के कार में रखे 15 लाख रुपये देखकर उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर उसके तीन लाख रुपये जबरजस्ती रख लिया। जिसके बाद पीड़ित व्यपारी नारायण अग्रवाल (Narayan Agarwal)ने प्रतापपुर SDOP को लिखित शिकायत कर रेवटी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह (Sunil Singh)पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस विभाग पूरे मामले की जांच की बात कर रहा है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगो भी पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
also read : इस यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू की बीमा योजना, मिलेंगी ये सुविधाएं