रायपुर। Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिंतक एवं प्रमुख समाज सुधारक बालगंगाधर तिलक (Reformer Bal Gangadhar Tilak)की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालगंगाधर तिलक ने सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग उठाई। उन्होेंने ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है‘ का प्रेरणादायक उद्घोष किया। इससे जन-जन में देश की स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता का संचार हुआ। जनता को देश प्रेम एवं अन्याय के विरूद्ध संगठित करने के लिए उन्होंने सार्वजनिक गणेश उत्सव (Ganesh Utsav)और शिवाजी उत्सव की शुरूआत की। देश के स्वतंत्रता आंदोलन (freedom movement)में उनका यह योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।