रायपुर के लोगों को एक अगस्त की सुबह नलों में पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम ने इसे लेकर अलर्ट ( alert)जारी किया है। दरअसल कुछ पानी टंकियों के मेंटेनेंस और सफाई के काम की वजह से वॉटर सप्लाई सिस्टम( water supply) और में 48 घंटे का शट डाउन किया जा रहा है।
Read more : Water Supply : 2 दिनों तक पानी की नहीं होगी सप्लाई, ये इलाके होंगे प्रभावित
बता दे नगर निगम रायपुर( nagar nigam raipur) की तरफ से कहा गया है कि नई बने 80 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट को 150 एमएलडी प्लांट से जोड़ने का काम किया जाना है। रायपुरा, कुकुरबेड़ा की पानी टंकियों में राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन होगा। इस वजह से 26 पानी टंकियों से 1 अगस्त को सुबह के बाद 3 अगस्त (august) शाम को ही पानी लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
दफ्तर के मुताबिक फोन नंबर जारी किए गए
जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी वहां टैंकरों से वॉटर सप्लाई का बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए जोन दफ्तर के मुताबिक फोन नंबर जारी किए गए हैं। जोन क्र.-1- 9826206414, 9669458372, जोन क्र.-2- 7970003229, 7987714791, जोन क्र.-3- 9926973174, 9669424062, जोन क्र.-4- 9926918382, 8085787591, जोन क्र.-5- 9425201179, 7587471726, जोन क्र.-6- 9302656349, 7879136449, जोन क्र.-7- 9926781512, 9301253511, जोन क्र.-8- 7415004870, 9669458372
ये इलाके प्रभावित( area)
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 26 पानी टंकियां जिनमें भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी की टंकियां शामिल हैं