ताइवान ( taiwan)के दौरे के बाद भड़का चीन जंग के लिए उतावला दिख रहा है और उसकी सेना ड्रिल करने में जुटी है।इस दौरान तैनात एंटी एयरक्राफ्ट( aircraft) गन आसमान में ताबड़तोड़ गोलियां बरसातीं नजर आई हैं। सिर्फ दिन के लिए नहीं, चीनी सैनिक रात के अंधेरे में भी दुश्मन के विमान को निशाना बनाने का अभ्यास करते दिखे हैं।
20 से ज्यादा चीनी लड़ाकू विमान ताइवान एयरस्पेस( airspace) में घुसे
युद्धाभ्यास के साथ ही चीन अपनी सैन्य ताकत दिखाने लगा है और और उसके 20 से ज्यादा लड़ाकू विमान ताइवान की डिफेंस लाइन को भेदते हुए उसके एयर डिफेंस जोन में घुस गए. न्यूज एजेंसी एएफपी ने ताइवान( taiwan) की सेना के हवाले से बताया कि चीन ने अपने KJ500 अवाक्स विमान और जेएफ16, जेएफ11, Y9 EW और Y8 ELINT विमान को तैनात किया था।