फिल्म ( film)और टीवी ( tv)के पॉपुलर एक्टर ( popular actor)मिथिलेश कुमार का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथिलेश( mithilesh) ने 3 अगस्त की शामन लखनऊ( lucknow) में अंतिम सांस ली। वे हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। खबरों की मानें तो, मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक( heart attack) आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन लखनऊ शिफ्ट( lucknow shift) हो गए थे।
Read more : Bhabi Ji Ghar Par Hai Actor Dies : ‘भाभीजी घर पर हैं’ के फेमस एक्टर का निधन, क्रिकेट खेलते हुए निकला दम
दरअसल, जब राकेश रोशन अपनी इस फिल्म पर काम कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ‘फिजा’ देखी। उसी फिल्म में एक सीन था, जिसमें करिश्मा कपूर मिथिलेश के मुंह पर पानी फेंक देती है। उस सीन में उन्हें देख राकेश बहुत खुश हुए, बतौर एक्टर भी उन्हें मिथिलेश काफी पसंद आए थे। इसके बाद एक दूसरे रोल के लिए रवि झाकड़ को बुलाया गया था, तब उन्होंने बताया कि उस एक्टर का नाम मिथिलेश( mithilesh) है।
कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों( film) में काम किया
मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा गया था. लेकिन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा।इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार ( role)निभाया था।