भिलाई। Dengue: भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों द्वारा टाउनशिप में माह भर से चलाए जा रहे डेंगू सर्वेक्षण अभियान का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया जा रहा है। बावजुद इसके भिलाई में डेंगु का तीसरा संदिग्ध मरीज मिला है।
बता दें कि भिलाई की रहने वाली एक युवती हैदराबाद से लौटी थी, जिसके बाद उसकी डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिरहाल युवती का इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है। डेंगू के इस बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने जारी किया है और डेंगू को रोकने के लिए सहर में अभियान भी चलाया जा रहा है।
आपको बता दें लगातार हो रही बारिश से डेंगू का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कि वर्ष 2018 में भी भिलाई में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले थे। पहले भी बढ़ते डेंगू के मरीजों से भिलाई का खुर्सीपार क्षेत्र डेंगू का गढ़ रह चुका है। मानसून के समय में लगातार बारिश से यहां के क्षेत्रवासी इस डेंगू की समस्या से जुझ रहे हैं। इस डेंगू समस्या से पहले भी भिलाई में 2 पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनका इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में जारी है।