छत्तीसगढ़ के तिल्दा से 15 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार जिले के सुहेला के पास भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा बुड़गहन गांव के पास बिना फाटक के रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की रात हुआ है। मालगाड़ी के इंजन से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के इंजन में कार फंस गई और 200 मीटर दूर तक आगे चली गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 2 की मौत हो गई। घायल 2 बच्चों सहित 5 को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। सुहेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पहंदा रोड बलौदाबाजार और पलारी ब्लॉक की बलौदी गांव से देवांगन परिवार के 7 लोग सावन के अंतिम सोमवार को सिमगा क्षेत्र से लगे सोमनाथ मंदिर दर्शन को गए थे। लौटते समय रात 9.30 बजे हिरमी में रहने वाले सुरेश देवांगन के घर जा रहे थे। बुड़गहन के पास अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी के लिए बनी नई रेलवे लाइन के मानवरहित रेलवे फाटक को पार कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और कार को अपनी चपेट में लिया। ट्रेन की टक्कर में बाबूलाल देवांगन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने सब्बल से कार का दरवाजा तोड़ा
सुहेला के ग्रामीणों को हादसे की जानकारी मिली तब लोग फाटक के पास पहुंचे। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गाड़ी के अंदर लोग फंसे हुए थे। कर का दरवाजा खुल नहीं रहा था, जिसे सब्बल से तोड़ा गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला ले जाया गया, जहां ईश्वरी देवांगन पति मालिक राम देवांगन की मौत हो गई। दुर्घटना में दिव्यांश (7 वर्ष), कबीर (5 वर्ष), मंजू देवांगन (27 वर्ष), मालिक राम देवांगन (45 वर्ष) और राहुल देवांगन (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया। सुहेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।