वार्ड पार्षद दया सिंह के नेतृत्त्व में हजारों लोगों की मौजूदगी में भव्य तिरँगा रैली निकाली गई रैली लक्ष्मीनारायण वार्ड से आरम्भ होकर बापूंनगर छावनी और बालाजी नगर होते हुए वापस वार्ड में समाप्त हुई इस दौरान 11 हजार झंडो का वितरण किया गया ।
रविवार की सुबह खुर्सीपार देश भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आया चारो तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आने लगा जिस घर में देखो वहां लहरा रहा था तिरंगा हर हाथ में तिरंगा तभी तो 3 घंटे में 11 हमला राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया आजादी के 75 वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है खुर्सीपार के वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में भव्य रुप से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया वार्ड पार्षद दया सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों की मौजूदगी में भव्य रैली का आयोजन किया गया दया सिंह ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से रैली लक्ष्मी नारायण वार्ड से शुरू हुई जो वार्ड 43 बापू नगर वार्ड 41 छावनी वार्ड 40 छावनी और बालाजी नगर होते हुए वापस वार्ड में आई चारों वार्डों के पार्षद बापू नगर वार्ड 46 सरिता बघेल छावनी वार्ड 41 वीणा चंद्राकर वार्ड 40 और बालाजी नगर श्याम सुंदर राव भी रैली में शामिल हुए सभी के अंदर देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला 3 घंटे की इस भव्य रैली में 11000 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया अब वार्ड के हर एक घर में तिरंगा नजर आने लगा दया सिंह ने बताया कि देश भक्ति गीत के साथ युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों में गजब उत्साह देखने को मिला सभी देशभक्ति गीतों में झूमते नजर आए ऐसा उत्साह आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है हर घर में देशभक्ति का गजब माहौल देखने को मिल रहा है।