30 करोड़ की लागत से शिवनाथ नदी पर बना पुल महज 4 सालों में ही खराब हो गया पुल पर 2 बड़े गड्ढे होने की वजह से मार्ग को बाधित किया गया है बुधवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुल का जायजा लिया ।
शिवनाथ नदी पर बना नए पुल निर्माण का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। नया पुल न तो शिवनाथ में आई बाढ़ में डूबा, न यहां कोई और आफत आई, लेकिन कल रात पुल पर दो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। आपको बता दे , कि 2018 में पुल का निर्माण पूरा होने के महज चार साल बाद ही शिवनाथ का नया पुल टूटने लगा है और दोनों ही गड्ढे काफी बड़े साइज़ के है जिस से बीती रात पुल का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद यहां आवागमन रोक दिया गया है। सुबह विधायक अरुण वोरा को इसकी खबर मिलते ही उन्होंने नए पुल का जायजा लिया और पीडब्लूडी (ब्रिज) के अफसरों को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिये।