शहरी क्षेत्र में वनाधिकार पट्टा प्रदान करने वाला सुकमा तीसरा जिला
सुकमा : सुकमा नगर पालिका परिषद में आयोजित वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में राज्य के वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए।
मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा शहरी क्षेत्र के 34 लोगों को वनाधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसमें सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 1 के 14 और बिरसा मुण्डा वार्ड क्रमांक 8 के 20 व्यक्ति शामिल हैं।
इससे पहले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिरसा बुण्डा वार्ड क्रमांक 8 के 6 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता प्रत्र प्रदान किया गया था।
इस प्रकार सुकमा शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 40 वनाधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और सुकमा शहरी क्षेत्र में वनाधिकार प्रमाण पत्र प्रदान करने वाला संभाग का तीसरा जिला बन गया है।
इस दौरान उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बरसों से वन भूमि पर काबिज पात्र हितग्राहियों को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी वन अधिकार प्रमाण पत्र दिया जा रहा है
और स्थानीय संसाधनों में स्थानीय लोगों का अधिकार सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने शेष पात्र हितग्राहियों को शीघ्र ही वन अधिकार पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्ययक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने भी संबोधित किया।
उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सुकमा के वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान करने में अन्य जगहों से अव्वल रहने पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजू साहू और उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।