महाराष्ट्र के गोंदिया में आज भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यहां भगत की कोठी ट्रेन( train) की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई है, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी एक पटरी से उतर गई। इस हादसे में 50 लोग जख्मी हुए हैं।
Read more : Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी उतरीं; 3 यात्रियों की मौत, 100 से अधिक घायल
ट्रेन रायपुर की ओर से नागपुर की ओर आ रही थी. तभी भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी के साथ गोंदिया शहर के पास टक्कर हो गई।इसमें ट्रेन का S3 डिब्बा पटरी से उतर गया। इसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ है। यह हादसा( accident)मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन( passenger train) भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण हुआ है ।
ऐसे हुआ हादसा ( accident)
इस घटना में घायल यात्रियों को गोंदिया जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में ले जाया गया है. यह घटना मध्य रात्रि के दौरान हुई है। यह दोनों ही ट्रेनें( train) एक ही दिशा की ओर से यानी यानी नागपुर की ओर जा रही थी। भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आग जा रही थी,लेकिन गोंदिया शहर से पहले मालगाड़ी को सिगनल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी।इसकी वजह से भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया।