अफगानिस्तान( afganistan) की राजधानी काबुल ( kabul)में बुधवार शाम एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। 40 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Read more : Kabul Blast: काबुल में हुए 2 जोरदार धमाके, 6 लोगों की मौत; कई दर्जन घायल
पिछले हफ्ते काबुल में एक फिदायीन हमले में तालिबान समर्थक मौलाना शेख रहिमुल्ला हक्कान की मौत ( death)हो गई थी। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।इससे पहले 8 अगस्त को काबुल के एक बाजार में हुए बम धमाके में 8 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 22 लोग घायल हुए थे। यह धमाका शहर के पश्चिमी इलाके में हुआ जहां शिया मुस्लिम समुदाय के लोग आते थे।
ब्लास्ट में मस्जिद के मौलवी आमिर मोहम्मद काबुली की भी मौत
तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि काबुल के पीडी-17 एरिया में हुए इस ब्लास्ट( blast) की जांच के लिए तालिबान के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। ब्लास्ट में मस्जिद के मौलवी आमिर मोहम्मद काबुली की भी मौत( death) हुई है। इलाके के अस्पताल इमरजेंसी NGO ने बताया कि वहां 27 लोगों को भर्ती किया गया है, जिसमें 5 बच्चे शामिल हैं।