लखनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के नाली निर्माण लखनपुर मुख्य चौराहा के बेलदगी चौक के पास नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था किया जो कि निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण सड़क में आवागमन बंद हो गया था जिसे वैकल्पिक व्यवस्था अनुरूप तथा सुभाष मेडिकल के बगल के सकरी सीसी रोड से लोगों का बड़ी मशक्कत के साथ चार पहिया वाहनों का आना जाना और जिसके कारण सुभाष मेडिकल के पास नाली और मुख्य मार्ग और नाली की ऊंचाई काफी होने के कारण होने के कारण चार पहिया वाहन फसती रहती हैं और है लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के कारण उक्त नाली और मुख्य मार्ग के बीच को मुरूम और ना ही गिट्टी डाला जा रहा है जिससे आए दिन चार पहिया वाहन फंसती रहती हैं और जिसके वजह से कई दुर्घटना भी यहां पर हो चुकी है कई लोग बाइक से भी गिर चुके हैं तथा कई लोगों का कार फस गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से नगरवासी व बाइक व चार पहिया वाहनों को आने जाने के लिए झेलना पड़ रहा है तथा राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है ना ही बेलदगी चौक का नाली तो निर्माण हो गया है परंतु ठेकेदार के लापरवाही के कारण हुआ चौक में आवागमन अभी तक कारण नहीं हो पाया है जिसके कारण अव्यवस्था पसरा हुआ है।
और ना ही सुभाष मेडिकल के बगल वाले सकरा गली में मिट्टी तक नहीं डाला गया है गाड़ियों का आना जाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी कहीं दुकान में ना घुस जाए क्योंकि बरसात के कारण मिट्टी गीला होने के कारण कीचड़ ही कीचड़ हो गया है जिसका कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण चार पहिया वाहन व बाइकों का टायर फिसल कर गिरने का भी डर बना हुआ है बेलदगि रोड से दरिमा की ओर जाने वाली एकमात्र रोड यही है जिसके वजह से हर चार पहिया वाहन व बाइकों का आना जाना लगा हुआ है इसी रोड में नाली के अधूरे निर्माण लेट के कारण भी नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है