रायपुर। RAIPUR BREAKING रायपुर सायबर सेल और खमारडीह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के बी.टी.आई. ग्राऊण्ड (B.T.I. ground) के पास कार में ड्रग्स की तस्करी (smuggling of drugs) करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 ग्राम ड्रग्स भी जब्त किया है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र (Khamhardih Police Station Area) का है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के ड्रग्स की बिक्री करने की सुचना मिली थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ। मुखबीर द्वारा बताये कार पर छापा मारा और कार में सवार तीनों युवकों से पूछताछ की। फिर टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में ड्रग्स रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 ग्राम ड्रग्स कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मारूती सियाज़ कार क्रमांक सीजी/04/एल जेड/9016 कीमती लगभग 5,00,000/- जुमला कीमती 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव सहगल और आकाश भारद्वाज दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में सौरभ अग्रवाल के पास सप्लाई करते है तथा सौरभ अग्रवाल ड्रग्स को खपाता है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
01. आकाश भारद्वाज पिता ब्रम्हप्रकाश भारद्वाज उम्र 27 साल निवासी दिल्ली हाल पता- सेंट जोसेफ स्कूल के आगे थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. गौरव सहगल पिता राजकुमार सहगल उम्र 22 साल निवासी उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली प्रेमनगर गली नं. 22 थाना उत्तम नगर दिल्ली।
03. सौरभ अग्रवाल पिता सजन अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी ओम शांति विहार काॅलोनी रायगढ़ थाना कोतरा रोड रायगढ़ हाल पता – द्रोणाचार्य स्कूल के सामने पवन विहान काॅलोनी राजेन्द्र नगर रायपुर।