रायपुर। CG NEWS आज तीजा पोरा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति का जमकर लुत्फ़ उठाया छत्तीसगढ़ी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से आनंदित बघेल खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। इसके साथ ही मंच से उतरकर स्वयं कलाकारों से मिलने पहुंचे। ये उनका बड़प्पन ही था कि छोटा रास्ता होने के बावजूद उन्होंने सिक्योरिटी से उन तक पहुंचाने का आग्रह किया। सीएम बघेल ने कलाकारों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
देखें वीडियो
आज तीजा-पोरा के कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान उनकी प्रस्तुतियों से आनंदित होकर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel मंच से उतरकर स्वयं कलाकारों से मिलने पहुंचे।
ये उनका बड़प्पन ही था कि छोटा रास्ता होने के बावजूद उन्होंने सिक्योरिटी से उन तक पहुंचाने का आग्रह किया। pic.twitter.com/5sj30eJDAY
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
तीजा-पोरा के उत्सव में मुख्यमंत्री निवास पहुंची सुप्रसिद्घ लोकगायिका व स्वर कोकिला ममता चंद्राकर जी एवं कविता वासनिक जी ने ‘तोर मन कइसे लागे राजा’ गीत से तीजा के उत्सव को बनाया और खास।
तीजा-पोरा के उत्सव में मुख्यमंत्री निवास पहुंची सुप्रसिद्घ लोकगायिका व स्वर कोकिला ममता चंद्राकर जी एवं कविता वासनिक जी ने 'तोर मन कइसे लागे राजा' गीत से तीजा के उत्सव को बनाया और खास। pic.twitter.com/Ymkzm9ofpR
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022