ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा( neeraj chopra) ने लुसाने डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंककर जीत दर्ज की। इसके साथ ही वे डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
Read more : SPORTS NEWS : धोनी की बढ़ी मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट ने पैसे के लेन-देन में भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। वे अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। तब भी उन्होंने 88.13 मीटर दूर जेवलिन फेंककर सिल्वर मेडल जीता था। एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी। ऐसे में नीरज चोपड़ा को एक महीने के आराम की सलाह दी गई। इसके चलते वे कॉमनवेल्थ गेम्स( commonwealth games) में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
नीरज चोपड़ा ने देश को कई मेडल
नीरज चोपड़ा ने देश को कई मेडल दिलाए हैं। लेकिन, उनके पास सभी बड़े टूर्नामेंट के मेडल हैं। चाहे वह बात ओलिंपिक की हो या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप की या फिर डायमंड लीग की। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सभी प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं।