आई टी एम चेस कप 2022 (द्वितीय संस्करण ) सम्पन्न
ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आई टी एम चेस कप के द्वितीय संस्करण का आयोजन रायपुर जिला शतरंज संघ और छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में स्कूल ऑफ लॉ आई टी एम यूनिवर्सिटी और चेस सिटी रायपुर टीम ने 25 और 26 अगस्त को संयुक्त रूप से आई टी एम यूनिवर्सिटी परिसर अटल नगर नवा रायपुर में किया.
इस इवेंट के प्रायोजक अनुपचंद् तिलोकचंद् ज्वैलर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कारखाना द फूड गैरेज और पॉवर प्ले द मल्टी स्पोर्ट्स एरिना रहे.
जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 170 खिलाड़ी, 14 जिले, 29 स्कूल और 13 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया.
फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे- व्यक्तिगत रूप से प्रथम राजनांदगांव के शुभम शर्मा, द्वितीय राजनांदगांव के रजनीकांत बक्शी, तृतीय रायपुर के शुभम बसोने, चतुर्थ सपन कुमार राजनांदगांव, पांचवा गौरव तिवारी बिलासपुर, छठवाँ शुभम सोनी राजनांदगांव, ईश्वर लाल पटेल राजनांदगांव सातवें , आठवें अभिनव कुमार बिंद्रा रायपुर, नवमें अनिल प्रधान रायगढ़ और दसवें स्थान पर राजू कुमार साहू बिलासपुर रहे. प्रथम दस को ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया गया.
बेस्ट कॉलेज का अवार्ड कलिंगा यूनिवर्सिटी की टीम ने जीता जिसमें खिलाड़ी अजय साहू, देबाशीष और सपना का प्रदर्शन और कोच अभिषेक कुमार श्रीवास्तव और संजीव यादव का योगदान रहा. दिव्यांग श्रेणि में मुंगेली के खिलेश्वर् प्रसाद बांधे पुरस्कृत किए गए.
खिलाड़ी व कोच अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा आयोजन बहुत अच्छा रहा, विनेश दौलतानी और चेस सिटी रायपुर टीम हमेशा ही चेस के लिए काम करते रहते हैं.
रायपुर सचिव नवीन शुक्ला और राज्य सचिव हेमंत खूंटे जी का सभी ने धन्यवाद दिया.