रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में 5G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया गया।
Read more : Ambani New Home : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत इतनी कि सैकड़ों लोग करोड़पति बन जाएं
ईशा अंबानी ने रिटेल बिजनेस के जानकारी देते हुए बताया कि देश के 260 शहरों में जियो मार्ट पहुंच चुका है। रिलायंस FMCG बिजनेस भी लॉन्च करेगी।
लॉन्च से पहले 5G का अनुभव करने का मौका( chances)
जियो के डायरेक्टर किरण थॉमस ने कहा, ‘रिलायंस मुंबई में एक जियो एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है, जहां लोगों को इसके लॉन्च से पहले 5G का अनुभव करने का मौका मिलेग। हम सभी को जियो ट्रू 5G के मैजिक को एक्सपीरियंस करने के लिए आमंत्रित करते हैं।’
आकाश और ईशा ने जियो और रिटेल में नेतृत्व की भूमिका निभाई
मुकेश अंबानी ने कहा कि आकाश और ईशा ने जियो और रिटेल में नेतृत्व की भूमिका निभाई है। वे स्थापना के बाद से रिलायंस के कंज्यूमर बिजनेस में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अनंत भी न्यू एनर्जी बिजनेस में शामिल हो गए हैं और अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिता रहे हैं।