पाकिस्तान( pakistan) में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 1140 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 3 करोड़ 30 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) ने सोमवार को पड़ोसी देश में आई इस प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया।
Read more : India vs Pakistan, Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत की शानदार शुरुआत, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को मदद देने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि अब तक सरकार की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस बारे में कोई ऐलान किया जा सकता है।
मोदी को उम्मीद, हालात जल्द सुधरेंगे
मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया( social media) पर कहा- पाकिस्तान में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है, हालात देखकर दुखी हूं। इससे जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उनके लिए शोक व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि हालात जल्द सुधरेंगे और सामान्य स्थिति बहाल होगी।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विदेशी राजनयिकों की मीटिंग बुलाई थी
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विदेशी राजनयिकों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें शरीफ ने इन डिप्लोमैट्स को बाढ़ से पैदा हुए हालात और नुकसान की जानकारी देते हुए मदद की अपील की थी।