दक्षिण-पश्चिम चीन में सोमवार को आए तेज भूकंप में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तेज झटकों से कई घरों को नुकसान पहुंचा वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली भी चली गई।
Read more : Earthquake : महाराष्ट्र से लेकर जम्मू तक कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता
भूकंप( earthquake) के झटकों ने प्रांतीय राजधानी चेंगदू में इमारतों को हिला दिया। राज्य मीडिया ने बताया कि आसपास के इलाकों में कई झटके दर्ज किए गए। शुरुआती भूकंप के एक घंटे से भी कम समय बाद पूर्वी तिब्बत में 4.6 तीव्रता का छोटा भूकंप आया। जहां लाखों लोग सख्त कोविड लॉकडाउन के तहत अपने घरों में ही सीमित हैं।
दक्षिण-पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप( earthquake)
बताया गया कि सिचुआन प्रांत के कांगडिंग शहर से करीब 43 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। राज्य प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, मरने वालों की संख्या करीब 46 बतायी जा रही है।