ऐपल के लेटेस्ट( apple latest design) डिवाइस आज यानी 7 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे। कंपनी ने इस इवेंट को ‘Far Out’ नाम दिया है. ऐपल इवेंट में लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज, Apple Watch 8 सीरीज, नए iPad मॉडल्स, एयरपॉड्स प्रो 2 और नया मैक प्रो लॉन्च हो सकता है।
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? ( specification)
iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं. प्रो वेरिएंट्स में आपको नया डिजाइन, पंच होल कटआउट, नया प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. वहीं नॉन प्रो मॉडल्स में आपको पुराना डिजाइन ही देखने को मिलेगा।
iPhone 14 का लॉन्च इवेंट और कीमत
ऐपल के फॉर आउट इवेंट को आप भारत में रात 10.30 बजे देख सकते हैं. ये इवेंट ऐपल की वेबसाइट और YouTube दोनों पर ही लाइव स्ट्रीम होगा. Apple iPhone 14 सीरीज की कीमत से जुड़ी भी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो सीरीज की कीमत 15 परसेंट तक ज्यादा हो सकती है। साथ ही ऐपल एक सस्ता iPhone भी इस बार इंट्रोड्यूश कर सकता है।