जगदलपुर :- मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के तौर पर डॉ. अनुरूप साहू की नियुक्ति कर दी गई है। इससे पहले यह पद डॉ. टीकू सिन्हा संभाल रहे थे, लेकिन हाल ही में उनका तबादला कांकेर कर दिया गया था।

इसके बाद अब मेकॉज अधीक्षक की कमान डॉ. अनुरूप साहू को सौंपी गई है। अनुरूप साहू वर्तमान में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी भी हैं और वे पिछले 15 सालों से बस्तर में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अधीक्षक बनने के बाद डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि उनकी प्राथमिकता यह है कि मेकाॅज पहुंचने वाले हर मरीज को पूरा इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर जांच और चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए वे लगातार प्रयास करेंगे।