प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM narendra modi) जन्म दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार पांच हजार बुजुगों को तीर्थयात्रा कराएगी| वही इस तीर्थदर्शन योजना के तहत इन बुजुगों को पांच ट्रेन से यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा तैयारी जारी है।

Read more : PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तम्भ का किया अनावरण, 9500 KG वजन और 6.5 मीटर ऊंचा, देखें तस्वीरें

प्रदेश में शुरू हो रही इन ट्रेनों के लिए रूट भी फाइनल कर लिए गए है। इसमें भिंड से अयोध्या वाराणसी, काशी, डॉ. अंबेडकर नगर (महू) इंदौर से रामेश्वरम, रीवा से तिरुपति, बुरहानपुर से वैष्णो देवी और बालाघाट से द्वारका सोमनाथ की ट्रेन शामिल हैं।

रामेश्वरम के लिए ट्रेन में इंदौर, देवास और उज्जैन

अयोध्या वाराणसी (काशी) के लिए ट्रेन में भिंड, ग्वालियर और दतिया, रामेश्वरम के लिए ट्रेन में इंदौर, देवास और उज्जैन, तिरुपति के लिए ट्रेन में रीवा, सतना और जबलपुर, वैष्णो देवी के लिए ट्रेन में बुरहानपुर, खंडवा एवं हरदा और द्वारक सोमनाथ के लिए ट्रेन में बालाघा छिंदवाड़ा और बैतूल के तीर्थ यात्री शामिल हो सकेंगे।