Surguja News : शहर में इन दिनों गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की धूम मची हुई है। आकर्षक पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गणेश पंडालों (Ganesh Pandals) में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है। मायापुर चांदनीचौक (chandnichowk) में पिछले 15 वर्षों से चली आ रही परंपरानुरूप इस वर्ष भी मायापुर नागरिक मंच के सजे-धजे पंडाल में 22 फीट की गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
शहर के छोटे-बड़े पंडालों के आसपास के क्षेत्र को विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शाम ढलते ही श्रद्घालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है। चांदनी चौक चौक मायापुर में नागरिक मंच द्वारा इस वर्ष 22 फीट उंची विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां गणेश पूजा की शुरूआत छोटे स्वरूप में की गई थी जो आज विराट रूप ले चुका है। समिति के अध्यक्ष सतीश बारी, के मार्गदर्शन में यहां विधि विधान से पूजा अर्चना के अलावा दूसरे रचनात्मक कार्यक्रम व धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए जा रहे हैं। शहर के चांदनी चौक में नागरिक मंच गणेश पूजा सेवा द्वारा स्थापित गणेश पंडाल में जगराता का आयोजन किया गया। शाम सात बजे शुरू हुआ यह आयोजन देर रात तक चलता रहा। यूपी, बिहार के अलावा छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा। भक्ति गीतों पर लोग देर रात तक नाचते,गाते रहे।