बीफ खाने का वीडियों वायरल होने के बाद
बीफ खाने के 11 वर्ष पूर्व दिये गये बयान के चलते बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता रणवीर कपूर को महाकाल बाबा के दर्शन करने से रोका, इसके घटना के बाद द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री का मोदी सरकार आने के बाद दिया गया वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे है कि मैने तो यह भी लिखा हेै कि बढिय़ा बीफ कहां मिलता है। मैं तब भी खाता था और अब भी खाता हूं। मेरी जिंदगी
में तो कुछ नही बदला है। इस वीडियों के वायरल हो जाने के बाद विवेक अग्रिहोत्री के जिंदगी में अचानक बदलाव की ऐसी शुरूआत हुई कि उन्हें इस बदलाव को बताने के लिए एक तस्वीर साझा करते हुए यह लिखने को मजबूर होना पड़ा कि जब से मैंने सात्विक खानपान अपनाया, अपने अंदर विशेष ऊर्जा महसूस करने लगा हूं। जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया भी बदल गया है।इस खानपान के चलते प्रकति, शरीर और मन के प्रति नया दृष्टिकोण मिला है। कौन कहता है कि साधारण शाकाहारी भोजन आनंददायक नही होता ? राजनीतिक जानकारों का मानना है यह बदलाव नही विवेक अग्रिहोत्री का डर है, कि द कश्मीर फाइल्स की सफलता ने हिन्दुओं को बीच जो पैठ उन्होंने बनाई है उसे बरकरार रखने के लिए पल्टी मारना जरूरी हो गया है, अन्यथा सब किया धारा बेकार हो जायेगा। विवेक अग्रिहोत्री ने मोदी सरकार में बीफ खाने की बात कही है,
रणवीर कपूर ने कांग्रेस सरकार के समय बीफ खाने की बात कही थी, जिसे बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद द्वार मुद्दा बनाकर विरोध करते के चलते उनकों व आलिया भट्ट को महाकाल बाबा के दर्शन नही कर पाये, ऐसे में सवाल उठता है कि मोदी सरकार के दौरान द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री का बयान की मैंने तो लिखा है कि बढिय़ा बीफ कहां मिलता है। मैं तब भी इसे खाता था और अब भी खाता हूं।मेरी जिंदगी में तो कुछ नही बदला है। विवेक अन्निहोत्री का कहना है कि गाय बीफ… ये सब वैध नही है।मैं जबसे पैदा हुआ हूं तब से इस देश में बीफ पर पाबंदी है। इंडिया में बीफ को लेकर हमेशा से समस्या थी। इंडिया में गौरक्षक भी हमेशा से थे। गांधी जी से बड़ा गौरक्षक कौन है? कृष्ण से बड़ा गौरक्षक कौन है? लेकिन बीफ खाने की बात का वीडियों वायरल होने के बाद द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक केा इस बात का एहसास हुआ कि द कश्मीर फाइल्स के माध्यम से हिन्दुओं के बीच जो जगह बनाई है वह खत्म हो सकती है इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से भी तेजी से पलटी मारते हुए विवेक अग्रिहोत्री ने एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा लिखने को मजबूर हुए कि जब से मैंने सात्विक खानपान अपनाया, अपने अंदर विशेष ऊर्जा महसूस करने लगा है। गौरतलब है कि विवेक अग्रिहोत्री हर मुद्दे पर टिप्पणी करते है लेकिन सात्विक होने की बात देश की जनता को उस वक्त बताया जब रणवीर कपूर के महाकाल मंदिर में जाने से रोकने के बाद उनका बीफ खाने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ। अहम बात है कि विवेक अग्रिहोत्री ने मोदी सरकार में बीफ खाने की बात यह जानते हुए कही कि मोदी सरकार बीफ को राजनीतिक मुद्दा बनाया था। जो बताता है कि बयान देते वक्त उन्हें मोदी सरकार व हिन्दुओं का भय नही था लेकिन द कश्मीर फाइल्स की सफलता ने यह भय पैदा कर दिया है कि अगर भाजपाई उनकी फिल्म का प्रमोशन नही करेगें तो उनका फिल्मी कैरियर बर्बाद हो जायेगा, इसलिए पलटी मारने में बिलकुल भी देरी नही की।