अंडे की कीमत ही 10 रुपये तक होती है, वहां केरल के एक स्टार्टअप के तहत 5 रुपये में एक ऑमलेट (World’s Cheapest Omellete ) बेचा जा रहा है. अर्जुन नायर (Arjun Nair ) नाम के युवा एंटरप्रेन्योर ने इस बिजनेस में हाथ आज़माया है और बेहद क्रिएटिव तरीके से अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं।
Read more : INTERESTING NEWS : 15 पत्नियां और 107 बच्चों के साथ रहता है यह शख्स, नहीं होता कोई विवाद
अर्जुन ऑमलेट में अलग-अलग तरह की वरायटी भी रखते हैं. जैसे बच्चों के लिए वे जो ऑमलेट बनाते हैं उसमें प्याज़, मिर्ची और अंडों की भी ज़रूरत नहीं होती. ज़रूरत के मुताबिक वे व्हाइट ऑमलेट और यलो ऑमलेट बनाते हैं. उनके प्रोडक्ट को इसलिए भी खास बताया जा रहा है क्योंकि वे दावा करते हैं कि इसमें न तो किसी रंग का इस्तेमाल( use) होता है और न ही कोई प्रिज़र्वेटिव( positivity) डाला जाता है।
हुनर से अपनी पहचान बना रहे हैं
अर्जुन के इस अनोखे करियर को लेकर कोई कुछ भी सोचता रहे, उन्होंने इसे खुद अपने लिए चुना है और अपने हुनर से अपनी पहचान बना रहे हैं।अर्जुन उन युवा व्यवसायियों में से हैं, जो लीक से हटकर सोचते हैं और कामयाबी पाते हैं।
ऑमलेट को काफी कम दाम में बेच रहे हैं.
अर्जुन भारत के ऑथेंटिक स्वाद वाले ऑमलेट को काफी कम दाम में बेच रहे हैं. उन्होंने Queens Insta नाम का अपना ब्रांड शुरू किया है और केरल के कैलिकट में इसे बेचना शुरू किया.