रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर के यातायात थानों में पदस्थ आरक्षको की पदोन्नत सूची जारी की गई है, जिसमें कुल 113 आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत (Promoted from constable to the post of head constable) होने वाले 113 पुलिस जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बधाई देते हुए हवलदार बैच लगाकर पदोन्नत किया । इसके साथ ही नए पद के साथ ही नई जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठ होकर पालन करने निर्देश भी दिए।
बता दें कि जिला रायपुर के विभिन्न थानों एवं यातायात थानो में पदस्थ आरक्षको का आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें उत्तीर्ण होने वाले कुल 182 आरक्षको का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। प्रशिक्षण उपरांत आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को पदोन्नति सूची जारी किया गया जिसमें कुल 113 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।
पदोन्नत होने वाले आरक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई द्वारा कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में हवलदार का बैच लगाकर पदोन्नत किया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर कामता सिंह दीवान, सदानंद सिंह विंध्यराज, सतीश कुमार ठाकुर एवं पदोन्नत होने वाले प्रधान आरक्षक उपस्थित हुए।