उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सरकारी इलेक्ट्रिक बस ( electric bus) अचानक ब्लास्ट( blast) हो गया।धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Read more : Bomb Blast : मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट, 20 की मौत, 35 से ज्यादा घायल
जानकारी के अनुसार, बरेली में गुरुवार की दोपहर चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बस चार्ज हो रही थी, उसी दौरान बस का चार्जिंग प्वाइंट फट गया, जिससे तेज धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि बस में काम कर रहा एक व्यक्ति बाहर जा गिरा और उसकी मौत( death) हो गई।मृतक का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है।
घटना में दो लोग घायल हुए( injured)
इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में धमाके की सूचना मिलते ही स्टेशन पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।