रायपुर। Chess Tournament : छत्तीसगढ़ सीएम ट्राफी इण्टरनेशनल चेस टूर्नामेंट का चौथे दिन भी चैलेंजर्स ट्राफी में चेस खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा शामिल होकर इस आयोजन की सराहना की, वहीँ खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट समेत अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों राज्य में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वातावरण बना रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल की विशेष पहल पर यहां 19 सितम्बर से राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के चौथे दिन भी चैलेंजर्स के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया इस मौके पर मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा ने भी इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के चेस खिलाडियों के लिए बेहतर बताते हुए कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के खिलाडियों को देश विदेश से आए खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है
चेलेंजर्स टूर्नामेंट 23 सितम्बर तक चलेगा। इसमें छत्तीसग़ढ समेत विभिन्न राज्यों के शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें 5 साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग खिलाड़ी अपने बुद्धि कौशल दिखाते हुए शतरंज की बिसात में एक दूसरे को शह मात देने की कौशिश करते रहे इस मौके पर चेलेंजर्स खिलाडियों ने इस टूर्नामेंट समेत अन्य व्यवस्थाओं की तारीफ़ की।