दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हुई भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके चलते दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यूपी सहित आसपास के कई इलाकों में जल-जमाव और पेड़ गिरने की वजह से लंबा ट्रैफिक ( traffic)जाम लगा रहा।
शिकोहाबाद में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जिले में बारिश के चलते हुई अलग-अलग घटनाओं में अब 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के चलते जिला प्रशासन ने आज से शुरू होने वाली रामलीला( ramleela) को निरस्त कर दिया। जिस मैदान में रामलीला होने थी, वहां 5 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है।
हाईवे पर 5 किमी लंबा जाम लग गया
गुरुग्राम में बारिश के चलते शाम को हाईवे( highway) पर 5 किमी लंबा जाम लग गया। यह जाम दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से जयपुर जाने वाले रास्ते पर लगा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 14A इलाके में लंबा ट्रैफिक जाम लगा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया है।