रायपुर। केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 2022 बैच के आईएफएस अफसरों का कैडर आबंटित किया है। वन अफसरों की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को 6 अफसर मिले हैं। इनमें 2 छत्तीसगढ़ मूल के हैं।
Read more : CG News : खेत में काम कर रही थी महिला, अचानक करंट की चपेट में आने से हुई मौत
हर्षित मेहर ने यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा में देश में पांचवां स्थान हासिल किया था। हर्षित मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं। उनके पिता डीके मेहर राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं। विपुल अग्रवाल ने 100वीं रैंक हासिल की थी। चंद्रकुमार अग्रवाल मध्यप्रदेश के शिवपुरी के हैं। वे देश में 35 वें स्थान पर रहे। सहारनपुर( sarhanpur) के दीपेश कपिल का 47वें स्थान पर रहे।
छत्तीसगढ़ को 6 नये IFS अधिकारी मिले हैं.
छत्तीसगढ़ को 6 नये IFS अधिकारी मिले हैं. इनमें हर्षित मेहर और विपुल अग्रवाल दोनों छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. वहीं दीपेश कपिल (Dipesh Kapil), चंद्रकुमार अग्रवाल (Chandrakumar Agarwal), एस नवीन कुमार (S Naveen Kumar) और एमजी वैंकटेश (MG Venkatesh) दूसरे राज्यों से हैं।