जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी( mukesh ambani) की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। सूत्रों की मानें तो मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब जेड प्लस( z plus) सिक्योरिटी मिलेगी। इसका भु्गतान वे खुद ही करेंगे।
Read more : Ambani New Home : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत इतनी कि सैकड़ों लोग करोड़पति बन जाएं
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट और सुरक्षा समीक्षा के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी के सुरक्षा कवर को ‘जेड प्लस’ की शीर्ष श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन 65 वर्षीय अंबानी को पहली बार 2013 में भुगतान के आधार पर सीआरपीएफ ( CRPF cammando)कमांडो का ‘जेड’ श्रेणी का कवर दिया गया था। उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास भी एक समान सशस्त्र कवर है।
विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी बरामद होने के बाद अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी
पिछले साल की शुरुआत में मुंबई में उनके घर के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी बरामद होने के बाद अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामले की जांच शुरू की थी। इससे पहले एक अन्य उद्योगपति और अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी को पिछले महीने केंद्र सरकार द्वारा सीआरपीएफ कमांडो का ‘जेड’ श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर दिया गया था।