जांजगीर-चांपा। CG NEWS : पृथ्वी जल वायु इको क्लब पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) नवागढ़, जांजगीर-चांपा नशापान एक सामाजिक बुराई की थीम पर चित्रकला पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य नशापान के खिलाफ जनजागरूकता लाना तथा इसके दृष्परिणामों को रेखांकित करना रहा।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तंबाकू, शराब, गुड़ाखू, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला जैसे मादक द्रव्य पदार्थों से होने वाली शारीरिक व सामाजिक नुकसान को दशाते हुए चित्र बनाया। इस दौरान क्लब के प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने नशापान से होने वाली आर्थिक व सामाजिक समस्याओं को रेखांकित करते हुए घर परिवार के सदस्यों को ऐसे सामाजिक बुराईयों से किस तरह बचाया जाये, के उपायों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर में विटामिन बी-12 थायमीन, विटामिन डी सहित अन्य अनिवार्य पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और यह दुर्बल एवं रोगी काया के साथ याददाश्त कमजोर करने का कारण बनता है। ऐसे में नशापान की आदत को धीरे से छोड़ते हुए संतुलित आहार लेना चाहिए और बहुत ही हल्का व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान जैसी गतिविधियों से मन, बुद्धि और शरीर तीनों में संतुलन बनाते हुए नशापान से मुक्ति पायी जा सकती है। प्रतियोगिता में क्लब के सदस्य विद्यार्थीगण आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव, सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन ने हिस्सा लेकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया।