सक्ती। SAKTI NEWS : नवीन जिला सक्ती की सक्रिय कलेक्टर नूपुर पन्ना राशि (Collector Nupur Panna Rashi) जनहित के कार्यों को ज्यादा प्राथमिकता में लेकर चल रही है। इसी कड़ी में विगत पांच वर्षों से अधूरे पड़े सकरेलीखुर्द रेल्वे ओव्हर ब्रिज के अधूरे काम को पूरा कराने जुट गयी है। सकरेली रेलवे फाटक पर लगने वाली जाम से लोगों को निजात मिलने वाली है, क्योंकि अब कलेक्टर द्वारा इसे जल्द ही पूरा कराने की बात कही जा रही है। आज 5 अक्टूबर को इस स्थल पर काम शुरू हो चुका है। अधूरा निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद आसपास के शहरों से जिला मुख्यालय सक्ती पहुंचने वाले लोगों के लिए यह काफी राहत होगी।
इस संबंध में जिला कलेक्टर से मिली जानकारी अनुसार यह कार्य वर्ष 2016 में आरंभ किया गया था, जिसकी लागत करीब 28 करोड़ रूपया है। इस दौरान डिजाइनिंग में हुई प्राब्लम की वजह से काम रोक दिया गया था। जिसे अब पुनः शुरू कराया गया है। माना जा रहा है कि जून 2023 में यह काम पूरा हो जायेगा, जिसके बाद इस पर आवागमन शुरू हो सकेगा। आम नागरिक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस समस्या को कई बार गंभीरता से उठाया था। बहरहाल आरओबी के निर्माण कार्य शुरू हो जाने से जिलावासियों के बीच इस बात की उम्मीद जग गई है कि अब जल्द ही जाम से निजात मिल जाएगी।