रायपुर। कोरबा के वंदे मातरम् केबल नेटवर्क के ऑपरेटरों/ भागीदारों ने रायपुर के निजी होटल में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा से मुलाक़ात की, जिसमे ऑपरेटरों/भागीदारों ने होरा से कोरबा में केबल के संचालन की जिम्मेदारी पुनः सँभालने का आग्रह किया और पिछले महीने के करोबार की दशा बताते हुए कहा कि केबल नेटवर्क की जिम्मेदारी किसी और को सौंपे जाने से उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा, साथ ही उन्हें कारोबार के हिसाब में गड़बड़ी भी देखने को मिली। आगे उन्होंने कहा कि गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में उनका कभी भी ऐसी परिस्थितयों का सामना नहीं हुआ, अब वे फिर से एकसाथ जुड़कर काम करना चाहते है। वहीँ केबल ऑपरेटरों/भागीदारों के आग्रह पर गुरुचरण होरा ने सहमति जताते हुए दिवाली के बाद कोरबा जाकर कार्यभार सँभालने की बात कही है।
बता दें कि गुरुचरण गुरुचरण सिंह होरा कोरबा केबल नेटवर्क में 50% के भागिदार है, अब इन केबल ऑपरेटरों के जुड़ने से होरा 75% के भागिदार हो गए है, वहीँ 20 केबल ऑपेरटर/भागीदार के जुड़ने के बाद गुरुचरण सिंह होरा 95% के भागिदार हो जायेंगे।
कोरबा में ग्रैण्ड विज़न के प्रसारण से कोरबा के स्थानीय उपभोक्ताओं को न्यूनतम दरों पर बेहतर केबल प्रसारण की सुविधा मिल सकेगी। ग्रैण्ड नेटवर्क में स्थानीय न्यूज़ के अलावा अनेक मनोरंजक चैनल लोगों को HD क्वालिटी में देखने को मिलेगा। इसके अलावा भविष्य में ग्रैण्ड ब्रॉडबैंड के माध्यम से कोरबावासियों को फ़ास्ट इंटरनेट की सुविधा भी मिल सकेगी।