ब्रिटेन( britian) के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सोमवार( monday) को ही देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अब तक 142 सांसदों का समर्थन हासिल करने का दावा कर चुके सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं।
Read more : New King : क्वीन एलिजाबेथ के बाद ये होंगे ब्रिटेन के नए राजा, जानें इनके बारे में सबकुछ
कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद पेनी मॉर्डन्ट। सुनक को चुनौती देने वाली मॉर्डन्ट अगर आज दोपहर तक अपने लिए 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाती हैं, तो सुनक का पीएम बनना तय हो जाएगा। मॉर्डन्ट के समर्थकों ने अब तक 29 सांसदों के साथ होने का दावा किया है।
पीएम पद की रेस में खड़े होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन
पीएम पद छोड़ने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने जल्द से जल्द अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए नियमों का एलान किया था। इसके तहत किसी भी उम्मीदवार को पीएम पद की रेस में खड़े होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन पेश करने की शर्त रखी गई थी।