एपल यूजर्स( apple ujars) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट देने के लिए तैयार हो गई है। इस बात की जानकारी एपल के मार्केटिंग चीफ ग्रेग जोस्विक ने दी है।
Read more : TECHNOLOGY News : iPhone 14 के कैमरा के साथ मौजूद ये Black Dot नहीं है मामूली, काम जानकर उड़ जाएंगे होश
दरअसल, यूरोपियन यूनियन (EU) पार्लियामेंट ने 3 हफ्ते पहले यूनिवर्सल चार्जर नियम लागू किया था। EU ने इस नियम के तहत 2024 तक सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप समेत सभी डिवाइसेस के लिए सिंगल चार्जिंग पोर्ट ऐड करने का निर्देश दिया था। मतलब सभी कंपनियों को मोबाइल फोन में भी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट( charging port) ही देना होगा।
आईफोन-15 सीरीज को USB-C पोर्ट के साथ किया जाएगा लॉन्च
ग्रेग जोस्विक ने बताया कि नए नियम को लेकर एपल और EU के बीच असहमति है। उन्होंने कहा कि सभी लाइटनिंग चार्जर्स को टाइप-C से बदलने से बहुत ज्यादा ई-कचरा होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन-15 सीरीज को 2023 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा।
एपल को होगा नुकसान( loss)
ई-रीडर्स, ईयरबड्स और दूसरे टेक्नोलॉजिकल डिवाइस पर भी नए नियमों का असर होगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि EU के फैसले से एपल को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि उनके किसी भी डिवाइस में टाइप-C केबल काम नहीं करती।