Digital Rupee को लेकर आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा( announce) कर दी है।शक्तिकांत दास ने कहा कि आम लोगों के लिए इसी महीने ई-रुपये (E-rupee) में लेनदेन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।फिलहाल Digital Currency का पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी ट्रायल किया जा रहा है और इसमें केवल 9 बैंक शामिल किए गए हैं।
Read more : Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से भी की मुलाकात
RBI के गवर्नर का कहना है कि अभी डिजिटल रुपी को केवल 9 बैंकों के लिए जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही आम लोग भी डिजिटल रुपए का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-रुपये की सुविधा आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।इसके साथ रही डिजिटल रुपये( digital) की पारदर्शिता को बरकरार रखने पर भी काम चल रहा है और जल्द ही देशभर में इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा।
बिजनेस सेक्टर में दिखेगा बड़ा बदलाव( business sector)
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि डिजिटल रुपये को लांच करने को लेकर हम कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। इसे आम ग्राहकों को उपलब्ध कराने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर लेना चाहते हैं। इस करेंसी (currency) आने के बाद बिजनेस सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।