भारत की सबसे बड़ी कार निर्माण कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) आने वाले दिनों में एसयूवी सेगमेंट में अपने कारोबार( business) को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। कार निर्माता ने एलान किया है कि वह इस साल 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी
मारुति के 7,000 करोड़ रुपये के निवेश का इस्तेमाल सोनीपत, हरियाणा के पास अपनी नए मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के निर्माण के लिए भी किया जाएगा। मारुति ने सोनीपत प्लांट के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। खरखोदा स्थित प्लांट देश में इसकी तीसरी फैक्ट्री होगी।
नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं जहां हमें टूलिंग पर निवेश करना
मारुति सुजुकी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अजय सेठ ने कहा, “हम जितने भी नए मॉडल लॉन्च( model launch) कर रहे हैं जहां हमें टूलिंग पर निवेश करना है, वगैरह, मुझे लगता है कि यह एक बड़ा पूंजीगत व्यय होगा।