IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आगामी शुरू होने वाले IPL 2023 की तैयारियाँ शुरू हो गई है। इस साल सबसे ज्यादा पैसा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) के खाते में बचा है। हैदराबाद टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है।
हालांकि उनमें से दो की कीमत बहुत ज्यादा थी, जिसमें केन विलियमसन की कीमत 14 करोड़ और निकोलस पूरन की कीमत 10.75 करोड़ है, दोनों खिलाडियों के जाने के बाद लगभग 25 करोड़ मुक्त होने के बाद SRH के खाते में 42 करोड़ शेष हैं।
इन्हे भी पढ़े : Sourav Ganguly Bcci controversy: दादा ने अध्यक्ष पद छोड़ा या उनसे छीना गया! IPL चेयरमैन के ऑफर पर भड़के प्रिंस ऑफ कोलकाता
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) CSK ने अपने पुराने खिलाडियों को रिटेन किया है। जिसमे महेंद्र सिंह धोनी, जडेजा और अम्बाती रायुडू शामिल है। पंजाब ने अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को छोड़ दिया है और हैदराबाद ने केन विलियमसन को भी छोड़ दिया है।
इन तैयारियों के साथ अब सभी टीमें दिसंबर में होने वाली मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेंगी, जिससे यह साफ हो जाएगा कि किस क्लब के पास सबसे ज्यादा पैसा है। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो क्लबों के पास नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा।
इन्हे भी पढ़े : IPL 2023: अगले साल से बदल जाएगा आईपीएल का फॉर्मेट, सौरव गांगुली ने कर दिया कन्फर्म
IPL 2023: इन टीमों के पास बचा है इतना पैसा :
1- Gujarat Titans – 19.25 crores
2- Rajasthan Royals – 13.2 crores
3- Lucknow Super Giants – 23.35 crores
4- Royal Challengers Bangalore – 8.75 crores
5- Delhi Capitals – 19.45 crores
6- Punjab Kings – 32.2 crores
7- Kolkata Knight Riders – 7.05 crores
8- Sunrisers Hyderabad – 42.25 crores
9- Chennai Super Kings – 20.45 crores
10- Mumbai Indians – 20.55 crores