शनिवार का दिन भगवान शनिदेव ( god shanidev)को समर्पित होता है. इस दिन शनि देव की विधि पूर्वक पूजा उपासना की जाती है। इससे शनि देव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं।
Read more : Shaniwar ke Upay: आज के दिन करें ये खास उपाय, खुल जाएगा बंद पड़ी किस्मत का ताला
शनिवार के दिन पीपल ( pipal)के बिना कटे-फटे 11 पत्ते लेकर उनकी माला बनालें. अब इसे माले को पास के किसी शनि मन्दिर में जाकर शनि देव को अर्पित करें। माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहें. इससे कोर्ट-कचेहरी की सभी समस्याएं ( problem)दूर हो जाएंगी।
तरक्की के लिए
शनिवार के दिन किसी पीपल ( pipal)के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें. परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करते रहें।ऐसा करने से तरक्की होगी।
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए थोड़ा सा काला तिल लेकर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास चढ़ाने चाहिए. उसके बाद पीपल की जड़ में पानी भी अर्पित करें.
सुख-समृद्धि के लिए
शनिवार के दिन एक लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ी सी चीनी डाल दें। इसके बाद इसे पीपल के पेड़ के जड़ में चढ़ाएं. जल अर्पित करते समय ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहें।