कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार( saturday) को हुए ऑटो रिक्शा विस्फोट की घटना में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीक है और वह 24 साल का है।
REad more : Blast In RCF Factory : आरसीएफ संयंत्र के एसी कंप्रेसर में धमाका, तीन लोगों की मौत, कई जख्मी
पुलिस के फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी डिवीजन मैसूर के पास मदहल्ली में शरीक के घर पहुंची, जो उसने किराए पर लिया था। यहां से टीम को विस्फोटक बनाने का सामान मिला है। इसमें जिलेटिन पाउडर, सर्किट बोर्ड, बैटरी, मोबाइल, लकड़ी का चूरा, एल्यूमिनियम मल्टी मीटर, तार, बोल्ट और प्रेशर कुकर शामिल हैं।
ब्लास्ट वाली जगह से पुलिस ( police)ने एक आधार कार्ड बरामद
ब्लास्ट वाली जगह से पुलिस ने एक आधार कार्ड बरामद किया था। यह आधार कार्ड हुबली जिले के रहने वाला प्रेमराज हुतागी का है, जो भारतीय रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद शरीक ने ये कार्ड चुराया था। पुलिस ने प्रेमराज से पूछताछ भी की है।