India vs NZ 2nd T20 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरा टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई।
192 रन का टारगेट का पीछा करने उत्तरी न्यूजीलैंड की और से डेवन कॉनवे ने कप्तान केन विलियमसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की विलियमसन ने 52 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। 18 .5 ओवर में 126 रन के स्कोर पर पूरी कीवी टीम आल आउट हो गयी और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया।
इन्हें भी पढ़े : India vs NZ 2nd T20 : सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी, 49 गेंद पर ठोका तूफानी शतक
वहीं, टीम इंडिया की ओर से दीपक हुडा ने 4 विकेट झटके। सिराज के खाते में भी 2 विकेट आए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और सुंदर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता अपने नाम की। चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेली।
इस मैच में भारत के स्पिनरों का जलवा देखने को मिला। डेढ़ साल बाद टी20 टीम में लौटे वॉशिंगटन सुंदर ने कॉनवे का विकेट चटकाया। फिर कहर बरपाया युजवेंद्र चहल ने, जिन्हें पूरे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने बेंच पर बैठाए रखा।