रायपुर : CG News : राजधानी के सिविल लाइन स्थित C4 भवन में पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (Ajay Yadav) ने गुप्तवार्ता और रायपुर आईजी का कार्यभार ग्रहण किया। SSP सहित जिले के पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान उनका स्वागत किया।
इन्हें भी पढ़े : BREAKING NEWS : विधायक किस्मतलाल नंद के गाली-गलौच का आडियो हुआ वायरल
इस अवसर पर अजय यादव (Ajay Yadav) ने कहा कि रायपुर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायपुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर चिंतन कर कार्य किया जाएगा। यह मेरा दूसरा रेंज है। यहां पूरी टीम काम कर रही है हम समन्वय बनाकर काम करेंगे। रायपुर पुलिस का इतिहास अच्छा रहा है।
इन्हें भी पढ़े : CG News : माओवादियों ने 3 जिलों को कराया बंद, पुलिस सर्चिंग बढ़ी, थमे वाहनों के पहिए, लोगों को हुई परेशानी
उन्होंने कहा कि कई महत्पूर्ण मामले सुलझाए है। राजधानी में अपराध के मामले हमेशा से ही चुनौती भरी रही है। सभी अपने जिम्मेदारी से वाकिफ है, उसे अच्छे तरह से निभाने की कोशिश करेंगे।